इंदौर के खजराना में देर रात तीन बदमाशों ने केटरिंग व्यवसायी पर चाकू से हमला से हमला कर दिया। तीनों बदमाशो ने बारी बारी व्यवसायी पर वार किये। उसे उपचार के लिये भंडारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
खजराना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गुर्जर निवासी न्याय नगर खजराना की शिकायत पर अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामल में केस दर्ज किया गया है। राहुल के गुरूवार रात भंडारी अस्पताल में पुलिस ने बयान लिये है। जिसमें उसने बताया कि वह मुरैना का रहने वाला है। मोहन सिंह पुत्र ब्रजमोहन सिंह निवासी अशोक नगर के साथ इंदौर में रहकर केटरिंग का व्यवसाय करता है। गुरूवार रात करीब 10:30 बजे दोनो अपनी कार से न्याय नगर से रोबोट चौराहे पर खाना खाने निकले। मोहन कार चला रहा था। मालवीय पेट्रोल पंप सर्विस रोड़ पर पहुंचे वहां निर्माणधीन बिल्ड़ीग के यहां पर कार के आगे तीन लड़के अचानक आए। उन्होंने कार रोकी। तब मोहन ने हार्न दिया तो लड़के नही हटे। इसके बाद वहां कार के यहां आए। इसमें से एक ने विडों से ही कार के अंदर चाकू से वार किया। चाकू सीधे मोहन के सीने में घोप दिया। इसके बाद मोहन ने बचने के लिये कार से उतरे तो आरोपियों बाकि के दो आरोपियों ने सिर और गर्दन पर चाकू से वार किये। मोहन कार के पास सड़क पर ही गिर गया। इसके बाद आरोपी पंप के यहां से भागे। इसके बाद मोहन के सीने पर साफी बांधी ओर फिर साथी दिनेश राजपूत को मौके पर बुलाया। कार से ही मोहन को भंडारी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां आईसीयू में उसका उपचार चल रहा है।
निजी बैक के प्यून को चाकू मारे
हीरानगर में भी निजी बैक के प्यून पर तीन लोगो ने चाकू से वार कर दयिा। आरोपियों ने घर के बाहर बुलाया ओर अचानक हमला कर दिया। इस दौरान प्यून के बेटे और पत्नी के सिर पर फर्श से वार किया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
हीरानगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनोज शाक्यवार निवासी रूपनगर को उपचार के लिये गुरूवार रात एमवाय लेकर आया गया। यहां पुलिस बयान लेने पहुंची तो मनोज ने बताया कि वह निजी बैक में प्यून का काम करता है। उनके घर के बाहर राजकुमार शुक्ला,विवेक तिवारी और बल्लू ने चाकू से हमला कर दिया। बेटा तरूण बचाने आया तो उसके सिर पर पत्थर उठाकर मारा। इसके बाद पत्नी के सिर पर भी फर्श से वार कर दिया। पास में रहने वाले रिश्तेदार और पड़ोसियों ने बीच बचाव कर जान बचाई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।