लेनदेन को लेकर गोली मारी, नदी में फेंका:57 वर्षीय बुजुर्ग ने तैर कर बचाई जान, जिला अस्पताल में भर्ती

Uncategorized

नौगांव थाना अंतर्गत लुगासी चौकी क्षेत्र के उर्मल नदी के पुल पर एक युवक ने शराब के नशे में बुजुर्ग को गोली मारकर नदी में फेंक दिया। घटना शुक्रवार की सुबह सामने आई। बुजुर्ग ने युवक को जमीन बेंची थी। उसी के पैसे के लेनदेन को लेकर युवक बुजुर्गों से बदला लेने का फैसला कर लिया था। दोनों ने देर रात नदी के पुल पर शराब पी। उसकी बाद युवक ने बुजुर्ग को तीन गोली मारी। युवक ने बुजुर्ग को मरा हुआ समझकर नदी में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में बुजुर्ग ने नदी पार की और पास के गांव पहुंचा लोगों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया है। वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, नंदी पिता स्व दरूआ अहिरवार उम्र 57 वर्ष निवासी थाना राजनगर के देवकुलिया गांव का रहने वाला है। बुजुर्ग व्यक्ति ने गांव के कमलेश पटेल को कुछ समय पहले जमीन बेची थी। जिसके पैसे कमलेश को देना था इसी सिलसिले में कमलेश बुजुर्ग व्यक्ति को गुरुवार सुबह फैसला कर गांव से ले गया था, दिन में राजनगर पहुंचा वहां पर उसने कहा कि यहां से बैंक से पैसे नहीं निकले हैं। उसके बाद वह बुजुर्ग को नौगांव ले गया। वहां उसने पैसे देने की बात कही, उसके बाद वहां भी पैसे नहीं दिए। रात करीब 10.30 बजे दोनों व्यक्ति ने लुगासी चौक के पास उर्मल नदी के पुल पर बैठकर अंडे खाए और शराब भी पी। उसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया कमलेश ने बुजुर्ग पर कट्टी से तीन फायर कर दिए और बुजुर्ग को मरा हुआ समझकर पुल से नदी में फेंक दिया और मौके से रफू चक्कर हो गया। बुजुर्ग व्यक्ति ने घायल अवस्था में तैरकर नदी पार की और पास के नुना गांव में रात 1 बजे पहुंचा। लोगों ने हंड्रेड डायल को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को रात 2 बजे जिला अस्पताल में भर्ती किया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं चौकी पुलिस के द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है। घायल नंदी ने बताया कि गांव के कमलेश पटेल ने जमीन खरीदी थी। जिसके 4 लाख पचास हजार रुपए मिलने थे। कमलेश ने पहले अंडे खिलाए उसके बाद दारू पिलाई। जब मैंने पैसे मांगे तो मुझे तीन गोलियां मारी। मैं जान बचाकर 2 किलोमीटर दूर एक जंगल में बने घर पहुंचा। वहां से लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुझे जिला अस्पताल में भर्ती किया है। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर नंदकिशोर जाटव ने बताया कि रात में 100 डायल पुलिस एक घायल व्यक्ति को लाई थी। जिसके शरीर में घाव हैं। मैंने एक-रे की जांच के लिए भेजा है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कितनी गोलियां लगी है। लुगासी चौकी प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्दी आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।