एसपी ने विद्यार्थियों के साथ मनाया शिक्षक दिवस:पुलिस अधीक्षक ने अपने जीवन के कुछ संघर्ष और अनुभव किए साझा

Uncategorized

शिक्षक दिवस के अवसर पर निवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने दिशा लर्निंग सेंटर में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक दिवस मनाया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी छात्र छात्राओं से संवाद भी किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक दिवस मनाया। जिले में संचालित दिशा लर्निंग सेंटर में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रजवल्लन से किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने दिशा लर्निंग सेंटर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया। डॉ. नरवरिया ने महान शिक्षकों के एवं अपने जीवन के कुछ संघर्ष और अनुभव साझा किए। जिससे छात्रों को प्रेरणा मिले और वो उन्नति के पथ पर अग्रसर हो। उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ केक काट कर इस दिन की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक दीपक साहू, ब्रजकिशोर रजक और समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।