रतलाम के एक स्कूल में नशे में धुत टीचर ने कैंची से छात्रा की चोटी काट दी। रावटी के प्राइमरी स्कूल सेमलखेड़ी-2 का ये मामला बुधवार का है। वीडियो गुरुवार को सामने आया है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकरी केसी शर्मा ने टीचर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। प्राइमरी स्कूल सेमलखेड़ी-2 स्कूल रावटी के हायर सेकंडरी संकुल के तहत आता है। बुधवार सुबह गांव के ही किसी शख्स ने यह वीडियो बनाया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया की वीडियो सामने आने के बाद सहायक आयुक्त (आदिम जाति) को जांच के आदेश दिए हैं। हाथ में कैंची लिए दिखा नशे में धुत टीचर स्कूल टीचर वीर सिंह मईड़ा नशे में धुत लग रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि उसके हाथ में कैंची है। पास ही 5वीं की एक छात्रा खड़ी है। वह लगातार रोए जा रही है। नीचे जमीन पर छात्रा की कटी हुई चोटी पड़ी है। वीडियो बनाने वाला जब आपत्ति जताता है, तो टीचर बच्चों के सामने ही अपशब्द कहते हुए कहता है कि जो भी करना हो कर लेना। पास ही अन्य छात्र भी खड़ा दिख रहा है। लोग बोले- टीचर ने कहा था, कोई कुछ नहीं कर सकता स्कूल के पास रहने वाले गांव के गौतम ने बताया, ‘उस वक्त मैं घर पर था। अचानक 5-6 बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनी। आकर देखा, तो स्कूल में टीचर वीरसिंह कैंची से बच्ची के बाल काट रहे थे। उनसे पूछा, कहना था कि ये लोग पढ़ाई नहीं करते हैं। मैं मोबाइल से वीडियो बनाने लगा, तो सर ने कहा कि वीडियो बनाना है बना ले। कोई कुछ नहीं कर सकता।’ अफसरों को सौंपी रिपोर्ट संकुल प्राचार्य संदीप जैन ने बताया कि यह स्कूल आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आता है। स्कूल में करीब 50 स्टूडेंट हैं। वीडियो गुरुवार सुबह संज्ञान में आया है। वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी है। टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। छात्रा अभी डरी हुई है, उससे बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं। छात्रा ने दिखाई कटी चोटी मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को गांव में संबंधित विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने बच्ची के बयान भी लिए हैं। बच्ची ने अफसरों को कटी हुई चोटी भी दिखाई। इसे लेकर जनजातीय कार्य विकास विभाग की सहायक आयुक्त रंजना सिंह को कॉल किया। रिसीव नहीं किया। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने बताया कि वीडियो सामने आया है। स्कूल ट्रायबल विभाग के अंतर्गत आता है। एसी ट्रायबल कार्रवाई करेंगे।