लखनऊ से कवर्धा जा रही बस पलटी:20 यात्री घायल, मिठौरी जंगल के टर्निंग में पोल से टकराकर हुआ हादसा

Uncategorized

सिंहपुर थाना क्षेत्र में मिठौरी गांव के समीप एक यात्री बस अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। जिसमें सवार 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। दो की हालत गंभीर बताई गई है, जिसमें चालक शामिल है। बस उत्तर प्रदेश के लखनऊ से छत्तीसगढ़ के कवर्धा जा रही थी, तभी मिठौरी जंगल की टर्निंग में चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर बस सड़क पर ही पलट गई। घटना की जानकारी लगने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ यातायात टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया है। सिंहपुर थाना प्रभारी आरपी रावत ने बताया कि छत्तीसगढ़ के भोरम देव कंपनी की बस लखनऊ से कवर्धा जा रही थी। बस क्रमांक सीजी 09 जेएल 7181 में 50 से अधिक यात्री सवार थे। बुधवार सुबह सिंहपुर से 3 किलोमीटर आगे मिठौरी जंगल की टर्निंग में चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बताया गया कि जिस स्थान पर बस पलटी है उस स्थान पर टर्निंग है। टर्न करते समय ही बस बिजली के पोल से टकराते हुए सड़क पर जा पलटी। जिसमें सवार यात्रियों को चोट पहुंची है। राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना घटना देख सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने मामले की जानकारी सिंहपुर पुलिस को दी थी। जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया है। बस दुर्घटना की जानकारी लगने के बाद यातायात पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। ओवरलोड होकर जा रही थी बस सिंहपुर थाना प्रभारी आरपी रावत ने बताया कि बस ओवरलोड थी। 50 से अधिक यात्री बस में सवार थे। 20 यात्री इस घटना में घायल हुए हैं। सीएसपी मुख्यालय भी घटनास्थल पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया है। दुर्घटना के बाद सड़क पर पलटी बस को सड़क से हटवाने का यातायात पुलिस कार्य कर रही है। पुलिस ने बताया कि आवागमन अवरुद्ध न हो जिसको लेकर बस को क्रेन के माध्यम से हटवाया जा रहा है।