कुरेल नदी में तीसरे दिन तलाश में जुटी एसडीआरएफ:15 किमी तक आसपास के क्षेत्रों तक खोजा

Uncategorized

रतलाम के गांव बड़ोदिया में पुल पार करते समय नदीं में बहे दो व्यक्तियों में से एक का दो दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है। एसडीआरफ लगातार तलाश कर रही है। अब तक नदी के 15 किमी तक के हिस्से में खोजा गया। बुधवार सुबह से टीम सर्चिंग में लग गई। रविवार रात 10 बजे हरकिशन पंवार (67) निवासी रतलाम व शंकर मौरे (30) निवासी गांधी नगर अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ रतलाम से दो पहिया वाहनों से ग्राम नायन में ढाबे पर गए थे। यहां से जन्मदिन की पार्टी मना कर लौट रहे थे। रात में बारिश होने के कारण गांव बड़ोदिया में कुरेल नदी पुल पर पानी आ गया। पुल पार करने के दौरान पानी में बह गए। हरकिशन पंवार का शव अगले दिन सोमवार दोपहर 2 बजे मिला था। शंकर मौरे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। दो दिन से एसडीआरएफ कमांडेट बद्री मंडलोई के नेतृत्व में टीम सदस्य तलाश कर रहे है। लगातार तीसरे दिन टीम सदस्य फिर तलाशी में जुट गए। टीम द्वारा गांव हतनारा समेत आसपास के क्षेत्रों में जहां से कुरेल नदीं गुजर रही है वहां तक तलाश कर चुकी है। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। टूटे हिस्से में गिरने से बहे बताया जाता है कि दोनों को पुल पार करने से मना किया। लेकिन यह नहीं माने। पुल के बीच बाइक उतार दी। बाद में इन्हें अहसास हुआ तो बाइक वापस घूमा कर पीछे की तरफ आने लगे। इसी दौरान एक कोने में पुल का एक हिस्सा टूटा होने के कारण यह उसमें गिर गए और पानी में बह गए। रविवार रात अंधेरे के कारण बचाव नहीं हो पाया। सुबह से पुलिस व एसडीआरएफ का दल रेस्क्यू में लगा था।