चार दिन बाद बारिश से मिली राहत:छिंदवाड़ा में 24 घंटे में नहीं हुई कहीं भी बरसात, लेकिन वेदर सिस्टम हुआ सक्रिय

Uncategorized

छिंदवाड़ा में चार दिनों से जारी बारिश का सिलसिला थम गया है । 24 घंटे में कहीं भी बारिश न होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग के मुताबिक अब तक जिले में कल 1076 मिमी बारिश हुई है, जबकि पिछले साल बारिश का रिकॉर्ड सिर्फ 870 तक सीमित था। औसत से ज्यादा बारिश होने के बाद में जल संकट से लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार पूरे जिले में सर्वाधिक बारिश मोहखेड विकास खंड में हुई है, जहा कुल 1370 मिमी बारिश हुई है जबकि पूरे सीजन पर सबसे कम बारिश छिंदवाड़ा ब्लॉक में 783 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई है। पिछले साल की अपेक्षा अधिक बारिश होने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, ज्यादा बारिश होने के कारण मक्के और सोयाबीन की फसल तबाह हो गई है । नए वेदर सिस्टम से फिर होगी बारिश नया वेदर सिस्टम बारिश की संभावना जताई जा रही है, अगले 48 घंटे में छिंदवाड़ा के अलावा क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है मौसम विभाग में संभावना जताई है कि हर्रई और मोहखेड ब्लाक में और भी अधिक बारिश हो सकती है।