सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सड़क के गड्ढे बताते हुए युवक कहता है कि ये है इंदौर का पॉश इलाका महालक्ष्मी नगर, यहां महंगी प्रॉपर्टी के साथ गड्ढे फ्री हैं। इसी तरह गड्ढे वाली सड़क के एक और वायरल वीडियो पर लिखा है कि अमेरिका से वापस आने के बाद हमारे गांव की सड़क ने ऐसा स्वागत किया। इस सड़क से रोज तीन गांवों के लोग अपनी जान पर खेलकर निकलते हैं। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश की सड़कों को लेकर मीम्स और वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं। प्रदेश में भारी बारिश के बाद सड़कों की हालत खस्ता है और जिम्मेदार केवल पैचवर्क कर रहे हैं। बारिश थमने के बाद सड़कों की मरम्मत की जाएगी। फिलहाल आम लोग सड़कों के गड्ढों को लेकर परेशान है। पढ़िए, किस तरह सड़कों पर गड्ढों को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो और मीम्स वायरल हो रहे हैं… 1. एक यूट्यूबर ने इंदौर की सड़कों के गड्ढों को नापा ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इसमें एक यूट्यूबर बाकायदा इंची टेप लेकर इंदौर की सड़कों के गड्ढों को नाप रहा है। एक मिनट 14 सेकेंड के इस वीडियो में गड्ढों में गाड़ी चलाने वालों का फूलमालाओं से स्वागत भी करता है। वह उन्हें कहता है कि इस साहसिक कार्य के लिए उनका सम्मान किया जा रहा है। साथ ही एक लाठी भी देता है कि गड्ढों में गाड़ी चलाने के बाद उनकी कमर की हालत भविष्य में खराब होगी इसलिए उन्हें इस लाठी की जरूरत पड़ेगी। व्यंग्यात्मक तरीके से बनाए गए इस वीडियो में यूट्यूबर महालक्ष्मी नगर एरिया के गड्ढे वाली सड़क दिखाते हुए कहता है कि इस एरिया में महंगी प्रॉपर्टी के साथ गड्ढे फ्री मिलेंगे। इस वीडियो को जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मनावर के विधायक हीरा अलावा ने भी अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- शिवराज जी, आपके अमेरिका जैसी सड़कों के दावे को सलाम। एमपी की सड़कों पर 4-6 फीट और हर टाइप के गड्ढे मिल जाएंगे। आपके 20 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद भी एमपी की सड़कों के ये हाल हैं। साथ ही वे लिखते हैं कि सीएम मोहन यादव जी, क्या यही है आपके विकास का मॉडल। किसानों और आम जनता को परेशान करने वाली सड़कों को ठीक करने की जरूरत है। अमेरिका जैसी सड़कें बनाने के लिए अभी भी समय है। 2. जो वोट देते हैं, उनके लिए सड़कें बनवा दे सरकार कौसर निजामी नाम के सोशल मीडिया यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर ये वीडियो पोस्ट किया। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- सरकार बजाय मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चलाने के जिन हिंदू भाइयों से वोट लेती है, कम से कम उनके लिए सड़कें बनवा दे, ताकि वो फिर वोट दे दें। वरना अयोध्यावासियों की तरह गुस्सा फूट पड़ेगा। आगे लिखा- ये मध्यप्रदेश के रीवा जिले में त्योंथर तहसील की सड़क है। 3. गड्ढों वाली सड़क में बीजेपी के झंडे ये वीडियो एक सितंबर को जीतू पटेल नाम के यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो के साथ लिखा- भोपाल की खराब सड़कों के गड्ढों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के झंडे लगाए। उन्होंने गड्ढे वाली सड़कों के खिलाफ अभियान चलाकर बीजेपी का विरोध किया। ये झंडे काफी देर तक सड़कों पर लगे रहे और आने जाने वाले लोग लुत्फ उठाते रहे। 4. क्या ये है सरकार के विकास की गारंटी, एक हफ्ते में ही टूटने लगी सड़क ये वीडियो मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने पोस्ट किया। कैप्शन में लिखा- मप्र में सड़कों की हालत। ये भोपाल की बैरसिया तहसील की सड़क है, जिसमें एक हफ्ते पहले ही पैचवर्क किया गया था। लेकिन एक हफ्ते बाद ही सड़क उखड़ने लगी। क्या यही है सरकार की विकास की गारंटी, जो एक हफ्ते में सड़क टूटने लगी? क्या यही हैं वाशिंगटन से अच्छी सड़कें? 5. एमपी सरकार अमेरिका से अच्छी सड़कों का स्ट्रक्चर बिगाड़ना नहीं चाहती नरेंद्रेश ने अपने एक्स अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया। इसमें सबसे पहले एमपी के पूर्व सीएम शिवराज आते हैं। वे कहते हैं कि मप्र की सड़कें अमेरिका से अच्छी हैं। इसके बाद नरेंद्रेश व्यंग्यात्मक अंदाज में सड़कों का बखान करता है। वह कहता है कि पूर्व सीएम एमपी में अमेरिका जैसी सड़कें छोड़ गए हैं। जिनमें एम्बुलेंस तक दौड़ रही हैं। मरीज को चमचमाती सड़क पर ले जाया जा रहा है। मरीज खुद उत्साहित है। कहीं उठकर न खड़ा हो जाए कि उसे इतनी शानदार सड़क से अस्पताल ले जाया जा रहा है। आगे वह कहता है- इसी श्रृंखला को बरकरार रखते हुए एमपी के जो नए सीएम हैं, उन्होंने भी अमेरिका से अच्छी बनी सड़कों को मप्र में हाथ नहीं लगाया क्योंकि कहीं स्ट्रक्चर न बिगड़ जाए। कहीं गड्ढा न हो जाए। कहीं उसकी हालत न खराब हो जाए। पिछले 15 साल में जो अमेरिका से अच्छी बनी सड़कें हैं, इन्होंने उन्हें वैसा का वैसा ही रखा है। 6. अमेरिका से वापस आकर हमारे गांव की सड़क ने ऐसा स्वागत किया गड्ढे में हिचकोले खाती बस का ये वीडियो उसके पीछे चल रही एक कार से बनाया गया है। अशोक नगर के सामाजिक कार्यकर्ता अशोक शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अमेरिका से वापस आने के बाद हमारे गांव की सड़क ने ऐसा स्वागत किया। रोज इस सड़क से तीन गांव के लोग अपनी जान पर खेलकर निकलते हैं। यहीं से स्कूल की बस भी जाती है। एम्बुलेंस तो आती ही नहीं है। वे आगे लिखते हैं- अमेरिका से बेहतर मध्यप्रदेश की सड़कें। 7. हम भी इसी देश का हिस्सा हैं सरकार पन्ना जिले की कुडार ग्राम पंचायत में कोतवालीपुर और मजरा कर्रीपुर आते हैं। इन दोनों गांवों में करीब 200 लोग रहते हैं लेकिन यहां आज तक सड़क नहीं बनी। गांव के बीमार लोगों को खटिया पर ले जाया जाता है। डेढ़ किमी पैदल सफर करने के बाद मेन रोड पर आने-जाने का साधन मिलता है। गांव में सड़क ही नहीं है इसलिए एम्बुलेंस पहुंचने का सवाल ही नहीं। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यूजर ने लिखा- हम भी इसी देश का हिस्सा हैं सरकार। हमारे गांव में सड़क कब पहुंचेगी? 8. रीवा नगर निगम के अधिकारी कुंभकर्ण की नींद में हैं ये तस्वीरें अनिल मिश्रा नाम के यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं। इनमें नगर निगम रीवा को टैग करते हुए लिखा है- हमने कई बार वार्ड 14, संजय नगर रीवा वेदान्त निवास के सामने की बदहाल और पानी से भरी सार्वजनिक सड़क को सुधारने के लिए सीएम हेल्पलाइन, ई नगर पालिका पोर्टल, दफ्तर में जाकर शिकायतें कीं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी अधिकारियों का ध्यानाकर्षण करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम रीवा के अधिकारीगण कुम्भकर्ण की नींद में हैं। 9. सड़क में गड्ढों की वजह से हाईवे जाम इस वीडियो में गड्ढों की वजह से ट्रक फंसे हुए दिख रहे हैं। नरेश कुमार मिश्रा नाम के यूजर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो शेयर किया और लिखा- दमोह जबलपुर हाईवे पर सिंगरामपुर के पास गड्ढे में तीन ट्रक फंस गए। जिसकी वजह से लंबा जाम लग गया। दोनों तरफ से आवागमन बाधित हो गया। बारिश में यहां अक्सर जाम जैसे हालात बनते हैं। 10. भोपाल से भोजपुर जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे संजीत नाम के एक्स यूजर ने 2 मिनट 20 सेकेंड का ये वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक बाइक सड़क पर जा रही है। बाइक की पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति वीडियो बना रहा है। सड़क पर इतने गड्ढे हैं कि वीडियो बनाते समय मोबाइल हिल रहा है। इस वीडियो को पोस्ट कर संजीत ने अंग्रेजी में लिखा- राजधानी भोपाल के आसपास की सड़कों की हालत खस्ता है। ये सड़क सीधे भोजपुर के शिव मंदिर की तरफ जाती है। 11 किमी तक सड़क की ऐसी ही खस्ता हालत है।