बादल जमीं पर…:हिल स्टेशन सा यह नजारा शहर से 50 किमी दूर महू-मंडलेश्वर मार्ग का

Uncategorized

सोमवार की तरह मंगलवार को भी शहर में दिनभर अलग-अलग हिस्सों में रिमझिम बारिश होती रही। 5 से 7 मिनट तक पानी बरसने के बाद हल्की सी धूप भी निकलती रही। आंकड़ों में महज 2.3 मिलीमीटर ही बारिश रिकॉर्ड की गई। दिन के तापमान में मामूली इजाफा हुआ है। यह 29.1 डिग्री से बढ़कर 29.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य ही रहा। वहीं न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो यह 23.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। बादल छाए रहने और हवा चलने से रात के समय ठंडक महसूस हो रही है। वहीं कुल बारिश की बात की जाए तो अब तक 30.5 इंच बारिश हो गई है। औसत आंकड़े तक पहुंचने के लिए 5.5 इंच पानी की और दरकार है। 30.5 इंच बारिश हो चुकी है अब तक शहर में, यह औसत से 5.5 इंच कम है