ग्वालियर में ई-रिक्शा चलाने के बाद वापस घर जा रहे ई-रिक्शा में तेज रफ्तार गिट्टी से भरे डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना बिलौआ थाना क्षेत्र स्थित हाइवे की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, हादसे को देखकर पुलिस की भी रूह कांप गई, क्योंकि टायर के नीचे आने से चालक के शव के चिथड़े-चिथड़े हो गए और उसका शव सड़क से समेटने में पुलिस को एक घंटे का समय लगा।
बिलौआ निवासी 45 वर्षीय रामकिशन सिंह कुशवाह पुत्र बत्तो सिंह कुशवाह ई रिक्शा चलाता है। रोजाना की तरह मंगलवार को भी वह घर से ई रिक्शा लेकर निकला था और शाम का वह वापस लौट रहा था। अभी वह हाइवे पर पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार गिट्टी से भरे डंपर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह ई रिक्शा से निकलकर सड़क पर गिरा और डंपर उसे कुचलता हुआ निकल गया।
बोरे में भरना पड़ा शव
मामले का पता चलते ही बिलौआ थाना प्रभारी इला टण्डन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और वहां का दृश्य देखते ही पुलिस कर्मियों के हाथ-पैर हिल गए, क्योंकि पहिया के नीचे आने से रामकिशन का शरीर बुरी तरह कुचल गया था और सड़क से चिपक गया था। शव को एकत्रित करने के लिए पुलिस को शव को बोरे में भरना पड़ा।
बीस फीट हाइवे में बिखरा शव
पुलिस को रात में मोबाइल की टॉर्च की मदद से बीस फीट एरिया से मृतक के शव के टूकड़े समेटने पड़े, तब कहीं मृतक का शव पीएम हाउस पहुंचाया जा सका। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है।
CCTV से आरोपी डंपर की तलाश
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी डंपर की पहचान के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू किए तो आरोपी डंपर की पहचान हो गई है।
पुलिस का कहना
इस मामले में टीआई बिलौआ इला टंडन ने बताया कि डंपर की टक्कर से एक ई रिक्शा चालक की मौत हो गई, सीसीटीवी की मदद से आरोपी वाहन की पहचान हो गई है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।