कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विभाग की बैठक का आयोजन मंगलवार को हुआ। इस बैठक जिला पर्यटन अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी विरेन्द्र बघेल ने बताया कि पर्यटन और वन विभाग ने कट्ठीवाड़ा और मथवाड के क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को तलाशते हुए ईको टूरिज्म के लिए कैम्पिंग ट्रैक का चयन किया। इसमें कट्ठीवाड़ा और मथवाड क्षेत्र के चार चार ट्रैक चयनित किए गए । बैठक में कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने निर्देशित किया कि इन ट्रैक की व्यवहार्यता परीक्षण करें ताकि शासन स्तर पर इनको स्वीकृति के लिए भेजा जा सके। बैठक में उपस्थित वन मंडल अधिकारी डीएस निंगवाल ने बताया कि अलीराजपुर के ये दोनों क्षेत्र जंगल व प्राकृतिक सुन्दरता से परिपूर्ण है। कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने बताया कि इन क्षेत्रों का विकास होने से नर्मदा यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालु और तनाव से मुक्ति के लिए आने वाले पर्यटकों एक नया पर्यटन स्थल प्राप्त होगा और जिले के युवाओं का रोजगार के नए साधन मिलेंगे। इस बैठक में राजस्व और वन विभाग के अधिकारियों के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोंडवा सीजी गोस्वामी सहित इंडिया हाइक संस्था से जुड़े नितेश भी उपस्थित थे।