जिला जैल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन:कलेक्टर ने कहा- कैदियों को को स्वावलंबी बनाने के लिए समुचित प्रयास किए जायेंगे

Uncategorized

जिला जेल मंगलवार को कैदियों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गई। जिसमें में 650 कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान जेल परिवार भी शामिल रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कलेक्टर अदिती गर्ग ने जेल कैदियों को परीक्षण देकर स्वावलंबी बनाने का संदेश दिया जिसे सर्वजन हित गुरू गौतम मुनि जैन संस्थान के सचिव मनीष मारू ने संस्थान द्वारा पूर्ण सहयोग देने की बात कही है। जेल अधिक्षक पीकेसिंह ने बताया कि 3 सिंतबर को जेल परिसर में हुए इस आयोजन में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टॉफ ने अपनी सेवाएं देकर जेल स्टाफ एवं सभी कैदियों के स्वास्थ्य की जांच की तथा ब्लड, शुगर, आंख, कान आदि की जांच कर सभी को वांछित दवाईयां उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम में कलेक्टर अदिति गर्ग जेल के बंदियों को रोजगार उपलब्ध करवाने पर जोर देते हुए कहां कि जेल से छूटने के बाद जीवन की नई एवं अच्छी शुरुआत करने के लिए कैदी भाइयों को रोजगार का प्रशिक्षण दिया जाए जिसके लिए योजना बनाई जाएगी ताकि यहां से छूटने के बाद वे स्वावलंबी होकर समाज में स्थापित हो तथा अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सके। संस्था सचिव मारू ने कहा कि संस्था की तरफ से हर संभव सहयोग तथा व्यवस्था देकर कैदियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। अनुयोग हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर तथा जिला जेल मंदसौर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में जेल डॉक्टर निशांत शर्मा, अनुयोग हास्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. योगेन्द्र कोठारी, मैनेजिंग डायरेक्टर अंजु कोठारी, डॉ. निखत मंसूरी, डॉॅ. स्रेहा रामटेके, डॉ. गुंजन मेहता, डॉ. अचल गर्ग, डॉ. विक्रांत भावसार, डॉ. प्रणय यजुर्वेदी व सकल जैन समाज के उपसंयोजक व लक्ष्मीलाल सूरजबाई मारू ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक मारू, गुरू गौतम मुनि सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष अशोक झेलावत, जेल अधिक्षक पीकेसिंह, उपजेल अधिक्षक राकेश विश्वकर्मा तथा अनुयोग हास्पिटल का स्टॉफ हिमांशु तिवारी, दिक्षा टीपन, दुर्गा व अरबाज खां ने अपनी सेवाएं दी।