सिंगरौली में आदिवासी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या के होने के बाद मंगलवार को जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके सिंगरौली पहुंची और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वन दी साथ ही राहत राशि भी परिजनों को सौंप है। इस मौके पर उनके साथ देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम सहित जिले के आला अफसर भी मौजूद रहे। सिंगरौली जिले के गन्नई गांव में रविवार की रात आदिवासी इंद्रपाल अगरिया की रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। इसके बाद मंगलवार को जिले की प्रभारी मंत्री और प्रदेश की स्वास्थ्य एवं सांख्यिकी मंत्री संपतिया उइके सिंगरौली पहुंची और गन्नई गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोई भी हो। सरकार सभी पर सख्त एक्शन लेगी। उन्होंने कहा है कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कराई जाएगी और इसमें जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रभारी मंत्री के साथ देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता सहित जिले भर के आला अधिकारी मौजूद रहे। यहां बता दें कि हत्या में शामिल ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर मालिक अभी भी फरार हैं।