शिवपुरी शहर के दरौनी रोड पर मंगलवार की शाम सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक की लाश पुलिस ने बरामद की। लाश पूरी तरीके से सड़ चुकी थी। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवा कर शव की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए थे। कुछ ही घंटे में मृतक की पहचान मायापुर थाना क्षेत्र के पिपरोदा गांव के रहने वाले 18 साल के परमसुख आदिवासी के रूप कर ली गई। बताया गया है कि परमसुख कुछ महीनों से शिवपुरी रेलवे स्टेशन के पास झोपड़ी बनाकर रह रहा था। वह कचरा बीनने का काम करता था। परम सुख पिछले पांच दिन से अपने घर से लापता था। परिजन तलाश में जुटे हुए थे। हालांकि परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी थी। घायल हुआ था, शव फेंक भागे दोस्त जानकारी मिली है कि परमसुख पांच दिन पहले अपने दोस्तों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर सिरसौद थाना क्षेत्र में मजदूरी करने गया हुआ था। जहां वह ट्रेक्टर से गिरकर दुर्घटना का शिकार हो गया था। उसके सिर पर से टायर निकलने के कारण परमसुख की मौत हो गई। किसी को मामले का पता न चले, इसलिए दोस्त परमसुख का शव दर्रोनी रोड पर झाड़ियों में छिपाकर चला गया। हालांकि, वह कौन दोस्त थे इसका पता फिलहाल नहीं लग सका हैं। इस मामले में कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।