फलों के गोदामों पर औचक निरीक्षण:जांच में नहीं मिला कोई केमिकल, स्टेट लैब भेजे गए नमूने

Uncategorized

स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा टीम ने मंगलवार को शहर के कंपनी गार्डन इलाके में फलों के गोदामों पर जांच की। लबें समय से शिकायत की जा रही थी कि फलों में केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन जांच के दौरान किसी भी गोदाम में केमिकल का इस्तेमाल नहीं पाया गया। कोठीबाजार के कंपनी गार्डन इलाके में अधिकांश फल गोदाम संचालित किए जाते है। जहां खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप पाटिल की दल ने आज औचक निरीक्षण किया है। 5 बजे शाम तक 3 गोदामों की चेकिंग हो चुकी थी। किसी भी गोदाम में केमिकल नहीं पाया गया है। यहां से फलों के नमूने लिए गए है। इन्हें जांच के लिए स्टेट लैब भेजा गया। वहां से आने वाली रिपोर्ट में अगर कुछ भी केमिकल युक्त पाया जाता है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।