उमरिया से अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय पहुंचें छात्र-छात्राएं:विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन ; प्रबंधन ने दिया आश्वासन

Uncategorized

मंगलवार को उमरिया जिले के 75 छात्र-छात्राएं अपनी समस्या लेकर अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय पहुंचे। जिन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। छात्र-छात्राओं का कहना है कि परीक्षा में पास होने के बाद भी परीक्षा फॉर्म में प्रोमोटेड दिखा रहा है। जिस वजह से वे परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से लव कुमार पाण्डेय और श्रेया तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ प्रदर्शन कर सभी छात्र-छात्राओं की समस्या का तत्काल निराकरण कराने की मांग की गई है। 150 किलोमीटर दूर से छात्र-छात्राएं 30 हजार रूपए खर्च कर बस बुक कर रीवा आए थे। इससे उनकी समस्या का अंदाजा लगाया जा सकता है। सभी छात्र-छात्राएं स्वर्गीय छोटेलाल पटेल महाविद्यालय उमरिया में अध्यनरत हैं। जो कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है। इस तरह की त्रुटियों के लिए पूरी तरह से विश्वविद्यालय जिम्मेदार है। जिस वजह से हम छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी गलतियों की वजह से छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाता है। परीक्षा नियंत्रक ने हमें बुधवार शाम तक सभी समस्याओं का निराकरण कराने की बात कही है। लेकिन अगर जल्द सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तो विद्यार्थी परिषद छात्रों के लिए आंदोलन को बाध्य होगी। वहीं पूरे मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि छात्र-छात्राएं आज अपनी समस्या लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे थे। जिनकी समस्याएं सुनी गई हैं। जल्द निराकरण किया जाएगा।