बिना कांच सवारी से भरी मिली बस:नर्मदापुरम आरटीओ चैकिंग कर बस खाली कराकर किया 5हजार का जुर्माना,  यात्रियों को दूसरी बस से भेजा

Uncategorized

नर्मदापुरम में मंगलवार शाम को परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने पिपरिया जाने वाली बसों की चैकिंग की। अजाक थाने के सामने जय माता दी कंपनी की यात्रियों से भरी बस को रोककर चैक किया गया। बस में पीछे का कांच नहीं होने व ड्राइवर वर्दी में नहीं मिलने पर आरटीओ चौहान नाराज हो गई। उन्होंने ड्राइवर व कंडक्टर को जमकर फटकार लगाते हुए कहा यात्रियों की सुरक्षा की थोड़ी भी चिंता नहीं क्या। कैसे तुम इस तरह बस को यात्रियों को बैठाकर चला रहे। अगर गलती से कुछ हो गया तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। आरटीओ ने बस के अंदर जाकर एक-एक चीजें देखी। किराया सूची, फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशामक यंत्र देखें। अग्निशामक यंत्र व फस्ट एड बॉक्स खाली थे। ड्राइवर ने भी वर्दी नहीं पहनी थी। यात्रियों से भी आरटीओ ने बातचीत की। आरटीओ ने ड्राइवर, कंडक्टर से यात्रियों को पूरा किराया दिलावाया। फिर यात्रियों को उतारकर दूसरी बस से भेजा। बस क्रमांक एमपी 5पी 0425 जय माता दी कंपनी पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी किया।