जबलपुर में लचर सिस्टम की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो कि शासन को ये सोचने पर मजबूर कर देगी कि व्यवस्थाएं तो बनाई गई है पर उसका उपयोग समय पर क्यों नहीं हो रहा है। शहर के तिलक भूमि की तलैया में आज दोपहर एक बुजुर्ग महिला को गाय ने टक्कर मार दी, जिसके चलते महिला के पैर की हड्डी टूट गई। दर्द से कराहती बुजुर्ग महिला की मदद के लिए आसपास खड़े लोग आए और देखा कि उनके दाहिने पैर की हड्डी टूटकर बाहर निकल आई और खून भी तेजी से बह रहा है। स्थानीय लोगों ने महिला के पैर में कपड़ा बांधा और तुरंत ही 108 को सूचना दी गई पर मौके पर एम्बुलेंस नहीं पहुंची और बुजुर्ग दर्द में ही पड़ी रही। मौके पर खड़े लोग बार-बार काॅल कर रहे थे, पर सामने से आवाज आ रही थी वेट कीजिए…करीब 45 मिनट बाद 108 आई जिसके बाद महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया। दरअसल तिलक भूमि तलैया में बीते कई सालों से गाय के लिए घास बिक रही है। जो लोग अपने घर में गाय पालते है, वो लोग भी यहां से चारा खरीदते है, और जिन लोगों को पुण्य अर्जित करना होता है, वो लोग भी यहां आकर घास खरीदते और फिर आसपास घूम रही गाय को खिलाते है। मंगलवार की दोपहर को पिपरिया निवासी 75 वर्षीय महिला माया बाई जब घास बेच रही थी, उसी दौरान कुछ लोग आए और उनसे घास खरीदने के बाद पास ही खड़ी गाय को खिलाने लगे, उस दौरान वहां पर और भी गाय थी। दो गाय आपस में लड़ने लगी, इस बीच जब एक गाय ने माया बाई को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कि महिला का एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया, और वो वहीं पर गिर गई। मौके पर मौजूद लोग तुरंत उनके पास पहुंचे और पैर में कपड़ा बांधकर 108 को फोन लगाया। स्थानीय निवासी और प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप जैन ने बताया कि तिलक भूमि की तलैया में सालों से गांव के लोग आकर घास बेचा करते है। 75 वर्षीय माया बाई भी यहां पर आई थी जिसको गाय ने मार दिया और उसके पैर की हड्डी टूट गई। अस्पताल ले जाने के लिए 108 को तीन से चार बार कॉल किया पर हर पौन घंटे तक कोई भी एम्बुलेंस नहीं आई। उन्होंने बताया कि जितनी बार कॉल किया जा रहा था, उतनी बार सामने से एक ही आवाज आ रही थी वेट कीजिए, इतना बोलने के बाद फोन को होल्ड पर कर दिया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अगर थोड़ी देर और होती तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। इस घटना को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा का कहना है कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज सबसे पहले किया जाना जरूरी है। जानकारी मिलते ही कुछ ही देर में 108 को मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल ले जाने के निर्देश भी दिए गए है। तिलक भूमि की तलैया के पास एक बुजुर्ग महिला को गाय के द्वारा टक्कर मारकर घायल होने की सूचना मिली थी। ये भी पता चला है कि करीब पौन घंटे बाद 108 मौके पर पहुंची थी, इसकी जानकारी ली जा रही है। साथ ही निर्देश दिए जा रहे है कि अति गंभीर मरीज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पहली प्राथमिकता रखे।