नीमच में किसानों ने किया कलेक्ट्रेट में ज्ञापन:सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग

Uncategorized

मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में शहर के पास स्थित गांव चौथ खेड़ा, रावत खेड़ा, दूल्हा खेड़ा और जमुनिया खुर्द के किसान बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए उन्होंने कलेक्टर प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री, प्रदेश के कृषि मंत्री और जिला कलेक्टर से मांग की है कि उनकी सोयाबीन की उपज का समर्थन मूल्य तय किया जाए। न्यूनतम समर्थन मूल्य सोयाबीन का 6 हजार प्रति क्विंटल किया जाए। किसानों का कहना है कि सोयाबीन की उपज का उन्हें लागत मूल्य भी बमुश्किल मिल पा रहा है।जिससे उन्हें सोयाबीन की फसल आर्थिक नुकसान दे रही। किसानों का कहना है कि शासन प्रशासन इस और ध्यान दें और सोयाबीन के मूल्य में जल्द वृद्धि करें। ताकि सभी किसानों को राहत मिल सके। जिस तरह के दाम वर्तमान में किसानों को मिल रहे हैं वे नाकाफी और चिंताजनक हैं।