आगर मालवा में तेज बारिश जारी:जिले में अब तक 893.3 एमएम बारिश, सड़कों पर हुआ जलभराव

Uncategorized

जिला मुख्यालय पर दोपहर बाद झमाझम बारिश देखने को मिली। सोमवार रात में भी यहां तेज बारिश हुई। मंगलवार सुबह से ही काले घने बादल छाए हुए थे। बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ दोपहर में जोरदार बारिश हुई। बारिश का मौसम लगातार बना हुआ है। करीब आधा घंटे हुई बारिश के बाद बड़ौद रोड चौराहा, उज्जैन मार्ग और छावनी क्षेत्र में सड़कों पर पानी जमा होने से वाहन चालक परेशान होते दिखाई दिए। जिले में इस वर्ष मानसून अवधि में अब तक 893.3 एमएम बारिश हो चुकी है, वहीं आगर मालवा तहसील में सर्वाधिक 1084.7 एमएम, नलखेड़ा में 745.3 एमएम और सबसे कम सुसनेर में 708 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।