मेहगांव जिला धार में श्रीराम मन्दिर के पुजारी अजय दुबे और उनके पुत्र शशांक दुबे की हत्या या आत्महत्या की निष्पक्ष मजिस्ट्रियल या सीबीआई जांच की मांग को लेकर समाजजन ने सोमवार को गृहमंत्री के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में फरार अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, इस अपराध में लिप्त थाना धामनोद के पुलिसकर्मियों को अपराधी बनाने एवं परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता की मांग की गई है। बावीसा ब्राह्मण समाज इंदौर, समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शित किया गया। ज्ञापन संभागायुक्त की अनुपस्थिति में सयुक्त संभाग आयुक्त शैली कनाश द्वारा लिया गया। तीन आरोपी अभी भी फरार उल्लेखनीय है कि पण्डित अजय दुबे और उनके पुत्र शशांक दुबे पर चोरी का झूठा इल्जाम लगाते हुए थाना धामनोद पर एक आवेदन दिया गया, जिसमें मेहगांव की दर्शना, प्रज्ञा, मनीष, राजू उर्फ आशीष, नरेन्द्र, गजेन्द्र, सुनील एवं भूपेन्द्र पाटीदार ने थाना धामनोद के एसआई नरबत सिंह ठाकुर के साथ मिलकर दोनों पिता-पुत्र अजय एवं शशांक दुबे को 16 से 19 अगस्त तक रोजाना थाने पर बुलाया गया उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। अवैध पैसे को मांग भी की गई, उनके लापता होने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी नहीं लिखी गई। बाद में परिवार व अन्य के सहयोग से ढूंढने पर दोनों के शव बरामद हुए थे। इस घटना में संलिप्त एसआई नरबत सिंह ठाकुर को रविवार को ही निलंबित कर किया गया है। तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। समाज द्वारा विशेष रूप से यह मांग भी की गई है कि 16 से 19 अगस्त तक जिस दिन वे थाने से घर नहीं गए, इन दिनों के थाना के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जाए। बड़ी संख्या में उपस्थित थे समाजजन ज्ञापन का वाचन समाज के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित मनोज व्यास ने किया। विशेष रूप से समाज के अध्यक्ष प्रकाश पुराणिक, सचिव राजेश जोशी, प्रोफेसर श्रीधर मुंशी, जीआर व्यास, नरेंद्रकांत जोशी, जगदीश दुबे, संजय जोशी, ओपी जोशी, मानवेन्द्र त्रिवेदी, विजय पाठक, प्रियतमा पुराणिक, सरला शुक्ला, किरण शर्मा, मौसमी शुक्ला, आकांक्षा दुबे, प्रीति जोशी, मनोहर दुबे, विक्रम वैद्य, देवदत्त वैद्य, एडवोकेट श्रीनिधि डाले, कोमल दीक्षित, विमल मिश्रा, सौरभ मिश्रा, प्रमोद व्यास, विशाल शर्मा, संजय डाले, अजय पाण्डे, संजय उपाध्याय, आशीष जोशी आदि सैकड़ों समाजजन, महिलाएं एवं एडवोकेट्स उपस्थित थे।