कोरोनाकाल में मृत कर्मचारियों के आश्रितों को नहीं मिली अनुकंपा:बीडीए भवन में 22 को प्रदर्शन, फेडरेशन के नेता सौंपेंगे ज्ञापन

Uncategorized

भोपाल विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों के नेता रहे कोमल शर्मा, शकील खान सहित 18 कर्मचारियों की कोरोना से मृत्यु हुई है। उनके स्वत्वों का भुगतान अब तक नहीं हुआ है और न ही उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। इसे लेकर सेमी गवर्नमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन 22 सितंबर को प्राधिकरण मुख्यालय में प्रदर्शन करेगा। कर्मचारी गेट मीटिंग करेंगे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल बाजपेई ने बताया कि कोरोना महामारी से 18 कर्मचारियों की मृत्यु हुई है। सरकार को उनके परिवार पर आई विपदा का ध्यान रखते हुए उनके प्रकरणों में सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लेना चाहिए, पर दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ है। कर्मचारी की मृत्यु के बाद से अब तक बीडीए के अधिकारियों ने इन कर्मचारियों के परिजनों की सुध नहीं ली है। फेडरेशन की तरफ से भी कई बार मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव सहित प्राधिकरण के अधिकारियों को पत्र लिखे गए, पर किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। अब हम आंदोलन करेंगे, ताकि हमारी साथी रहे कर्मचारियों के परिजनों को न्याय दिया सकें। कर्मचारियों के स्वत्वों का भुगतान न होने से परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। उनके आश्रित उस क्षण का इंतजार कर रहे हैं, जब उनको अनुकंपा नियुक्ति के लिए बुलाया जाएगा। बाजपेई ने बताया कि यह प्रदर्शन कर्मचारी नेता वासुदेव शर्मा नेतृत्व में होगा। प्रदर्शन में वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन, पर्यटन विकास निगम, माइनिंग कार्पोरेशन, ऊर्जा विकास निगम, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, कुक्कुट विकास निगम, हस्तशिल्प विकास निगम के दैनिक वेतन भोगी, आउटसोर्स कर्मचारी, श्रमिक शामिल होंगे।