निवाड़ी कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देश पर जिले में होने वाले राशन वितरण के संबंध में अधिकारियों संग बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ई-केवाईसी, मोबाइल सीडिंग, ट्रक चिट पेंडिंग, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की भी समीक्षा की। निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विनीता जैन व डीएसओ निवाड़ी सरिता अग्रवाल की अध्यक्षता में निवाड़ी जनपद सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में निवाड़ी के विक्रेताओं की ई-केवाईसी, मोबाइल सीडिंग, ट्रक चिट पेंडिंग, सीएम हेल्पलाइन, राशन वितरण के संबंध में समीक्षा की गई। बैठक में एसडीएम विनीता जैन ने सभी विक्रेताओं को समय से राशन वितरण करने और शत प्रतिशत ई-केवाईसी व मोबाइल सीडिंग करने के निर्देश दिए। वहीं जिला आपूर्ति अधिकारी सरिता अग्रवाल ने भी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उनका कहना है कि शिकायतों का समाधान समय पर हो जाना चाहिए और कोई भी शिकायत पेंडिंग नहीं होना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार तरीचर कला राकेश प्रजापति और निवाड़ी ब्लॉक के समस्त विक्रेता उपस्थित रहे।