कैथोलिक ईसाई समुदाय के क्वीन ऑफ द यूनिवर्स चर्च गेहूंखेड़ा में वेलंकन्नी माता की नौरोज़ी प्रार्थना सोमवार को की गई। इस अवसर पर मुख्य याजक फादर अजित ने चर्च के फादर विन्सेंट स्वार्ज के साथ मिलकर मिस्सा पूजा का नेतृत्व किया। प्रार्थना के दौरान फादर अजित ने माता मरियम के गुणों के बारे में बताया कि कैथोलिक कलीसिया में माँ मरियम को एक विशेष स्थान प्राप्त है क्योंकि उन्होंने ईश्वर की योजना में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि माता मरियम से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हम भी ईश्वर की योजना पर पूर्ण विश्वास रखें, उसके प्रेम में शरण लें और उसके मार्गदर्शन का पालन करें, चाहे हमारी यात्रा कितनी ही कठिन क्यों न हो। इस मौके पर चर्च के युवाओं, महिलाओं और अन्य सदस्यों ने मिलकर वेलंकन्नी माता की आकर्षक झांकी तैयार की। जिससे नौरोजी प्रार्थना का वातावरण और भी भक्तिमय हो गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और भक्ति भाव से माता मरियम की स्तुति की।