खरगोन में पोला उत्सव मनाया:बैलों को सजाकर जुलूस निकाला, किसानों ने तोरण तोड़ने की परंपरा निभाई

Uncategorized

खरगोन जिले में सोमवती अमावस्या से पोला पर्व मनाया जा रहा है। शहर में सोमवार से देर शाम किसान परिवारों ने पोला उत्सव मनाया गया। बैलों को सजा कर पूजा की और उनका चल समारोह निकाला गया। पहाड़सिंहपुरा में अखाड़ों में कलाकारों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। तोरण तोड़ने की स्पर्धा भी रखी गई। पहाड़सिंगपुरा में टवड़ी चौक, माली मोहल्ला के पशुपालक बैलों का श्रृंगार कर लेकर पहुंचे। कलश चौक में तोरण बांधा गया और बैलों पर खड़े होकर किसान युवकों ने तोरण तोड़ने की परंपरा निभाई। मान्यता है कि भादो अमावस पर अन्न तैयार होने के पहले पौधों में दूध भरना शुरू होता है। जिले के कसरावद, महेश्वर, व भगवानपुरा क्षेत्र के बिस्टान में भी इस तरह के आयोजन हुए। बैलों को खिलाई खीर पूरनपोली पशुपालक किसान और सकल हिन्दू समाज के अध्यक्ष बबलू पाल ने कहा कि पोला पर्व विशेष रूप से बैलों के खेती- किसानी में महत्व व उनके आभार स्वरुप मनाते है। पोला उत्सव में खेती का कामकाज पूरी तरह से बंद रहता है। बैलों को सजाकर पूजा और पूरनपोली, खीर खिलाकर खुशहाली की प्रार्थना की गई।