शिवपुरी में करंट लगने से युवक की मौत हो गई। युवक को बिजली का तार जोड़ते वक्त शॉक लगा और अगले 10 सेकेंड में ही उसने दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने डंडे से बिजली के तार को अलग किया। इसके बाद युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। घटना सोमवार शाम की है। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर आज मंगलवार को पोस्टमार्टम किया है। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया हैं। मकान निर्माण का करवा रहा था काम कोलारस तहसील के मोहरा गांव का रहने वाला परमू धाकड़(27) पिछले दो साल से शिवपुरी की रातौर रोड पर अपने प्लॉट पर बने एक कमरे में रह रहा था। परमू किसी सड़क ठेकेदार के यहां काम करता था। परिजनों के मुताबिक परमू अपने प्लॉट की खाली जगह में कमरा बनवाने का काम करवा रहा था। इसके लिए परमू में पड़ोसी से बिजली कनेक्शन ले रखा था। सोमवार की शाम साढ़े 6 बजे के लगभग परमू बिजली सप्लाई बंद होने के बाद तार जोड़ने मकान के पीछे गया। यहां तार जोड़ते वक्त उसे जोरदार झटका लगा। जिससे 10 सेकेंड के अंदर उसकी मौत हो गई। कुछ समय बाद परमु जब बिजली के तार जोड़कर नहीं लौटा तब मकान का काम कर रहे मजदूर उसे देखने पहुंचे। वह बिजली के तार से चिपका हुआ था। मजदूरों ने पहले बिजली के तारों को डंडे से अलग किया और उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। दो शादियां दो चुकी थी जानकारी के मुताबिक परमू धाकड़ की दो शादियां हुई थी, लेकिन उसकी की दोनों पत्नियां उसे छोड़ कर चली गई थी। इसके बाद से परमू करीब दो साल यहां आकर रहने लगा था। परमू तीन भाइयों में से सबसे छोटा भाई था।