कोठी थाना पुलिस ने एक युवक की आत्महत्या के मामले की गुत्थी सुलझाते हुए उसे जान देने के लिए मजबूर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक,कोठी थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के आरोप में गोरेलाल कुशवाहा पिता रामसेवक कुशवाहा (35) निवासी कंचनपुर थाना कोठी जिला सतना को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को उसके घर पर दबिश देकर पकड़ लाई। पुलिस ने बताया कि गत 17 अगस्त को सतना जिला अस्पताल में सतेंद्र कुशवाहा नामक युवक की मौत हो गई थी। उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया था। गंभीर हालत में सतेंद्र को जिला अस्पताल लाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी सांसें थम गई थीं। कोठी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जब विवेचना शुरू की तो पता चला कि सतेंद्र ने यह आत्मघाती कदम ग्लानि वश उठाया था। आरोपी गोरेलाल ने 16 अगस्त को उसके साथ कोठी कस्बे में अस्पताल के सामने दिनदहाड़े गाली गलौज-मारपीट की थी। आरोपी ने सरेआम सतेंद्र को बेइज्जत किया था और उसके तथा उसकी पत्नी के सम्बंध में भी अपशब्द कहे थे। इस घटना से वह बेहद आहत था नतीजतन उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया था। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रूपेन्द्र सिंह राजपूत, एएसआई अश्वनीधर द्विवेदी, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र सेन, आरक्षक पंकज कुशवाहा, राजपाल बागरी, रामनरेश बैगा, चालक मानवेन्द्र सिंह व सैनिक ओमप्रकाश मिश्रा शामिल रहे।