राष्ट्रपति से सम्मानित नर्मदापुरम की शिक्षिका सारिका को भोपाल बुलाया:राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में होगी शामिल

Uncategorized

5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर मप्र की राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान आयोजित होगा। जिसमें 14 शिक्षकों को राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान से नवाजा जाएगा। समारोह में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2023 में राष्ट्रपति से सम्मानित नर्मदापुरम जिले की शासकीय हाईस्कूल सांडिया में पदस्थ शिक्षिका सारिका घारू भी शामिल होंगी। विज्ञान प्रसारिका घारू को समारोह में सम्मानित किया जाएगा। शिक्षिका सारिका प्रदेश के आदिवासी क्षेत्र से लेकर राजधानी तक आमलोगों व बच्‍चों में वैज्ञानिक जागरुकता बढ़ाने के लिए अभियान चला रही हैं। ग्रामीण आदिवासी क्षेत्र के बच्‍चों के बीच एक समर्पित मेंटर के रूप में कार्य करती हैं। वे प्रत्‍येक प्राकृतिक व खगोलीय घटनाओं के पीछे की मान्‍यताओं को वैज्ञानिक तथ्‍यों के साथ स्पष्ट करती हैं। आसपास के गांवों में जाकर टेलीस्‍कोप से आकाश दर्शन का कार्यक्रम करती हैं। इसके अलावा विज्ञान के प्रयोग बच्‍चों से करवा कर विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने का प्रयास करती हैं। इन बस्‍तियों एवं गांवों में सारिका घारू साइंस वाली दीदी के नाम से प्रसिद्ध हैं। सारिका ने छात्राओं में विज्ञान के प्रति बढ़ाने किशोरी जागोरी अभियान शुरू किया है। इसके अलावा सारिका द्वारा नेचर वॉक, वैज्ञानिकों से सीधी बात, जल संरक्षण, ओजोन परत संरक्षण ,जैवविविधता संरक्षण आदि विषयों पर अनेक गतिविधियां की जा रही हैं। सारिका ने गर्मी की छुटि्टयों में प्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, मंडला जैसे आदिवासी क्षेत्रों में पहुंच कर वहां की गंभीर समस्‍या सिकलसेल एनीमिया के फैलाव को रोकने के लिए भी कई तरह की गतिविधियां आयाेजित कर चुकी हैं। सारिका शिक्षकों व बच्‍चों में नवाचारों को प्रोत्‍साहित करने के लिए व्‍यक्गित संसाधन, ऊर्जा एवं विचारों को विभिन्‍न गतिविधियों के माध्‍यम से समर्पित करती हैं। शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान एवं शिक्षा की गुणवत्‍ता में सुधार करते हुए छात्रों के जीवन को समृद्ध बनाने के लिए उन्हें पिछले साल राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान दिया गया था। राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयनित शिक्षक पहले भी मिल चुके हैं कई सम्मान इसके पहले सारिका को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बच्चों के बीच विज्ञान लोकप्रियकरण में विशेष प्रयासों के लिए 2017 के नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा मध्‍यप्रदेश स्‍कूल शिक्षा विभाग का राज्‍य स्‍तरीय शिक्षक सम्‍मान 2022 व मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् भोपाल द्वारा दिए जाने वाला राज्य स्तरीय- मध्यप्रदेश विज्ञान प्रतिभा सम्मान 2015 भी प्राप्त हो चुका है।