नगरीय निकाय उपचुनाव में 24 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव:​​​​​​​उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का हुआ आवंटन, 11 सितंबर को होगा मतदान

Uncategorized

सागर जिले में नगरीय निकाय और पंचायतों के उप निर्वाचन के लिए होने वाले निर्वाचन में नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के बाद 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं। सभी 24 नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रूपेश उपाध्याय ने बताया कि नाम वापसी के बाद 24 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। नगरीय निकाय व पंचायतों के उप निर्वाचन में 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे। नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग के वार्ड क्रमांक 9 से पार्षद पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुकेश पटेल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील चौधरी, नगर परिषद बांदरी के वार्ड क्रमांक 9 से पार्षद के लिए इंडियन नेशलन कांग्रेस के प्रत्याशी अमन ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उदयपाल यादव (अल्लू), नगर परिषद शाहगढ़ के वार्ड क्रमांक 10 से पार्षद पद के लिए भाजपा से प्रत्याशी अनिल कुमार अहिरवार और इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी हरीसींग अहिरवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं जनपद पंचायत जैसीनगर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से सदस्य के लिए अनिता काछी पति हरलाल, रविन्द्र/मंगल सिंह, ग्राम पंचायत सेमरा रामचंद्र से सरपंच पद के लिए उम्मीदवार कालूबाई सौर, पार्वती सौर और रज्जो। ग्राम पंचायत किशनपुरा के सरपंच पद के लिए उम्मीदवार अहिरवार सुषमा (विदेश), नेहा लाधी, रजनी लोधी, रामलक्ष्मी यादव और उमा यादव। ग्राम मुहली पिठोरिया से सरपंच पद के लिए उम्मीदवार दीपेश तिवारी और देवेन्द्र। ग्राम पंचायत चमारी से सरपंच पद के लिए बबीता जगपाल सिंह यादव, प्रीति यादव। ग्राम पंचायत हिन्नौद से सरपंच पद के लिए उम्मीदवार अनिल अहिरवार, हरी सिंह कोरी, मानक और संतोष चढ़ार चुनावी मैदान में हैं।