मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन तेज बारिश का दौर बना रहेगा। मंगलवार को मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर-उज्जैन संभाग के 8 जिले- झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, इंदौर, रतलाम, धार और देवास में तेज बारिश का अलर्ट है, जबकि भिंड भी भीगेगा। 5 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया यानी, निम्न दाब क्षेत्र एक्टिव हो रहा है। इसका असर अगले 2-3 दिन में प्रदेश में देखने को मिल सकता है। यानी, सितंबर में लगातार बारिश होती रहेगी। अबकी बार सितंबर की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई है। लगातार 2 दिन प्रदेश में तेज बारिश हो रही है। सोमवार को भोपाल में आधा इंच पानी गिर गया। वहीं, इंदौर, रायसेन, उज्जैन, बैतूल, दमोह, शिवपुरी, खंडवा, जबलपुर, रतलाम सागर, सतना, टीकमगढ़ में भी बारिश हुई। रात में बारिश का दौर बना रहा। तेज बारिश के चलते सोमवार को खरगोन में सभी स्कूलों में अवकाश रहा। रतलाम में नदी में बाइक समेत दो लोग बह गए। इसके बाद इनकी पूरे दिन तलाश जारी रही। आज मौसम के दिखेंगे दो रंग मंगलवार को प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल सकते हैं। मालवा-निमाड़ में तेज बारिश का दौर बना रह सकता है। वहीं, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर में धूप खिलने का अनुमान है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। सोमवार को बारिश की तस्वीरें देखिए… प्रदेश से गुजर रही मानसून ट्रफ आईएमडी भोपाल के वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया- अभी तीव्र निम्न दाब क्षेत्र (डिप्रेशन) एक्टिव है। मानसून ट्रफ प्रदेश के रायसेन, छिंदवाड़ा होते हुए गुजर रही है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी बनी हुई है। इन वजह से प्रदेश में तेज बारिश हो रही है। अगले 2 दिन यह सिस्टम एक्टिव रहेगा। हालांकि, मंगलवार के बाद सिस्टम आगे बढ़ जाएगा। भोपाल के 3 डैम के गेट खुले, तवा भी छलका जुलाई और अगस्त के बाद सितंबर में भी प्रदेश के बड़े डैम छलक उठे हैं। भोपाल के 3 डैम कलियासोत, केरवा और भदभदा के गेट फिर से खुल चुके हैं। नर्मदापुरम के तवा डैम के भी तीन गेट 4-4 फीट तक खोल दिए गए। इनके अलावा सोमवार को बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, जोहिला, पारसडोह, चंदौरा, कुंडालिया समेत अन्य डैमों में पानी की आमद जारी रही। सोमवार को उज्जैन के गंभीर बांध के भी 2 गेट खोलने पड़े। अब सिर्फ ढाई फीट पानी की और जरूरत प्रदेश में अब तक 35 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 94% तक है। 2.3 इंच पानी और गिरते ही प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा भी पार हो जाएगा। प्रदेश के मंडला और सिवनी में सबसे ज्यादा पानी गिरा है। मंडला में 47 इंच और सिवनी में आंकड़ा 45 इंच से ज्यादा है। रीवा में सबसे कम 23 इंच बारिश ही हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश वाले ये 10 जिले प्रदेश के 10 जिलों में 40 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। मंडला में सबसे ज्यादा 47.19 इंच बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, सीधी, नर्मदापुरम, श्योपुर, भोपाल, डिंडौरी, रायसेन और सागर शामिल हैं। इन जिलों में इतनी बारिश… अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम…