पशुओं की हड्डियों से बनाए उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाई जाए। इससे धार्मिक भावनाएं प्रभावित हो रही हैं। दिल्ली और गाजियाबाद में हड्डियों के पावडर से ज्वेलरी बनाई जा रही है। साथ श्री गणेश और ओम की आकृति के उत्पाद भी बनाकर विक्रय किए जा रहे हैं। श्री मौनतीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर एवं श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरिजी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर यह मांग की है। महामंडलेश्वर ने पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि इन उत्पादों पर यह भी नहीं लिखा जा रहा है कि यह पशुओं की हड्डियों से निर्मित हैं। खाद्य पदार्थों पर शाकाहारी और मांसाहारी पदार्थों के प्रतीक चिह्न प्रिंट किए जाते हैं लेकिन इन उत्पादों पर पहचान के निशान भी नहीं हैं।