भगवान केदारेश्वर की शाही सवारी निकाली गई:झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र, अखाड़ों के कलाकारों ने दिखाए करतब

Uncategorized

छोटी पटी स्थित श्री केदारेश्वर मंदिर से सोमवार रात भगवान केदारेश्वर की शाही सवारी शहर के मुख्य मार्गों पर निकाली गई। सवारी में शामिल झांकियों को शहरवासी देर रात तक निहारते रहे। शाही सवारी भगवान श्री केदारेश्वर की महाआरती के पश्चात शुरू हुई जो नावेल्टी चौराहे से एमजी रोड, सुभाष चौक, नयापुरा ,जवाहर चौक, तीन बत्ती चौराहा ,अलंकार मार्केट होते हुए पुन: रात्रि में मंदिर पहुंची। श्री केदारेश्वर उत्सव समिति के संयोजक शिवा चौधरी ने बताया कि श्री केदारेश्वर मंदिर से प्रतिवर्ष शाही सवारी का आयोजन उज्जैन महाकालेश्वर की शाही सवारी के साथ-साथ किया जाता है। इस वर्ष भी उत्साह और धूमधाम के साथ चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में राधा कृष्ण लीला झांकी, महाकालेश्वर झांकी, बर्फ से निर्मित भगवान शिव की झांकी ,फूलों से निर्मित भगवान भोलेनाथ की झांकी इत्यादि आकर्षण का केंद्र रहे। इसके साथ ही ढोल ताशे पर अखाड़े के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक करतब भी दिखाए। शहर में कई जगह शाही सवारी का स्वागत भी किया गया।