ब्यावरा के एक होटल संचालक को नियमों को अनदेखा करने पर गिरफ्तार किया गया। दरअसल, होटल वाले ने बिना आईडी प्रूफ के दो नाबालिग को रूम दे दिया था। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज होने के बाद सोमवार को न्यायालय ने होटल संचालक को जेल भेज दिया। दरअसल, राजगढ़ जिले में होटल संचालकों की अनदेखी के कारण कई तरह के अपराध घट जाते हैं। ऐसा ना हो इसके लिए सरकार ने किसी भी होटल में रुकने से पहले वहां रुकने वाले व्यक्ति को पहचान पत्र होना जरूरी है। लेकिन कुछ होटल संचालक थोड़े से लालच में इन सारे नियमों को दरकिनार करते हुए किसी को भी रूम दे देते है। ब्यावरा के एक प्रसिद्ध होटल ने दो महीने पहले दो नाबालिग बच्चों बिना पहचान पत्र के रूम दे दिया था। इसके बाद इस मामले की शिकायत थाने तक पहुंची। सिटी थाने में इस पूरे प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई। जब मामले की जांच हुई तो कहीं ना कहीं होटल के संचालक बृजेश अग्रवाल की भी संलिप्ता पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने मामला गंभीर होने के कारण उन्हें जेल भेज दिया है। इसके बाद अग्रवाल को राजगढ़ जेल में बंद किया गया।