दुधिया रोशनी से जगमगाएगी शहर की मेन रोड:पहले चरण में नगर पालिका ने लगाई एक हजार एलईडी, दूसरे चरन में 4000 एलईडी लगाए जाएंगे

Uncategorized

नगर पालिका ने शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए सभी प्रमुख मार्गों पर नई लाइटिंग लगाने की कवायद शुरू कर दी है। जिसके बाद अब शहर का मुख्य बाजार क्षेत्र घंटाघर सहित अन्य मार्ग दूधिया रोशनी से जगमग हो गया। नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया ने सोमवार शाम को घंटाघर चौक से शहर में लगाई गई नई एलईडी की बटन दबाकर शुभारंभ किया है। प्रथम चरण में छह मुख्य मार्ग चिह्नित किए गए हैं। जिनमें करीब एक हजार एलईडी लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि एलईडी लाइट से न सिर्फ शहर की सड़क जगमग होगी, बल्कि बिजली की भी भारी बचत होगी। नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि सालों पहले लगाई गई स्ट्रीट लाइट में 450 वॉट के लाइट लगे हुए थे। जिससे बिजली का बिल ज्यादा आता था। शहर के जिस भी इलाके में सोडियम लाइट लगी हुई थी, अब उनकी जगह 110 वॉट की नई एलईडी लाइट लगाई गई हैं। जहां स्ट्रीट लाइट खराब थी, वहां रात के समय अंधेरा छाया रहता था। वहां 1950 रुपए की लागत से खरीदी गई एलईडी लगाई गई है। प्रथम चरण पूरा होने के बाद दूसरे चरण में शहर की कालोनियों की गलियों ओर अन्य हिस्सों में 50 से 60 वॉट के करीब चार हजार एलईडी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एलईडी लगने से बिजली की बचत होने के साथ-साथ मेंटेनेंस, लेबर और डीजल की बचत होगी। साथ ही नागरिकों को अब रात के समय सड़क से गुजरने में कोई दिक्कत नहीं होगी। दुधिया रोशनी से शहर की मेन सड़कें जगमगाएंगी।