महिला अत्याचार के खिलाफ लाइन ऑफ विदिशा का शांति मार्च:राष्ट्रपति के नाम की ज्ञापन सौंपा, आरोपियों की कड़ी सजा देने की मांग

Uncategorized

कोलकता में महिला चिकित्सक के साथ हुए बलात्कार और हत्याकांड के खिलाफ सोमवार को लायंस ऑफ विदिशा ने शहर में शांति मार्च निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में महिला सदस्य शामिल हुई। उन्होंने आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की। लाइंस ऑफ विदिशा ने सावरकर बाल विहार से शांति मार्च निकाला जो शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ नीमताल चौराहे पहुंचा। शांति मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। जो हाथों में तख्तियां लेकर चल रही थी। तख्तियों में महिला सुरक्षा, आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने सहित कई स्लोगन लिखे हुए थे। नीमताल चौराहे पर स्थित गांधी प्रतिमा पर कैंडल जलाकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी। लाइंस ऑफ विदिशा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम की ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की। लाइन ऑफ विदिशा की पदाधिकारी ने बताया कि दक्षिण बंगाल में हुई घटना से सारा देश दुखी है, हम सब इस घटना की निंदा करते हैं। देश की बेटी पर हुए अत्याचार पर लाइंस ऑफ विदिशा पीड़ित महिला के परिवार के साथ है। इस तरह के वीभत्स हत्याकांड से देश का सारा मानव समाज दुखी है, देश की महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। हमने ज्ञापन के माध्यम से आरोपी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है । दोषियों को फास्टट्रैक कोर्ट में ले जाकर तुरंत कार्यवाही कर जल्द से जल्द फांसी दी जाए।