बैतूल के गंज क्षेत्र में पिछले 107 साल से मनाए जा रहे पोला उत्सव का भव्य आयोजन सोमवार को किया गया। इस दौरान दर्जनों बैल जोड़ियां लेकर किसान यहां पहुंचे। इस मौके पर हृष्ट-पुष्ट बैल जोड़ियों और आकर्षक सजावट के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। पोला उत्सव में हृष्ट-पुष्ट बैल जोड़ी के लिए राम प्रसाद राठौर और लखन डाबरे मंडई बुजुर्ग को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, सर्वश्रेष्ठ सजावट के लिए भगवत सिंह रघुवंशी (हमलापुर) को पहला स्थान मिला। इस मौके पर कई अन्य जोड़ियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में छोटेलाल वर्मा कोठी बाजार, युवराज यादव सदर, तुलाराम साहू लोहिया वार्ड, धर्मराज उईके ओझाढाना, पंचम उईके माचना नगर, नौखेलाल आसोले भग्गूढाना, राम प्रसाद राठौर बैतूल और अरुण अवस्थी गौठाना की बैल जोड़ियां शामिल रहीं। शोभायात्रा से शुरू हुआ उत्सव
उत्सव की शुरुआत 1 सितंबर को भगवान नंदीश्वर की भव्य शोभायात्रा के साथ हुई थी। शोभायात्रा के दौरान क्षेत्र के लोगों ने भगवान नंदीश्वर की प्रतिमा का भव्य स्वागत किया। इसके बाद प्रतिमा की विधिवत स्थापना की गई और पूजा-अर्चना के साथ पोला उत्सव का शुभारंभ हुआ। भगवान नंदीश्वर की आराधना और पूजा के साथ शुरू हुआ यह उत्सव पूरे गंज क्षेत्र में उत्साह और भक्ति का माहौल लेकर आया। पोला उत्सव की यह परंपरा गंज क्षेत्र में पिछले 107 वर्षों से चली आ रही है।