भोपाल के लखेरापुरा स्थित श्रीजी मंदिर में सोमवार को प्रभू श्रीनाथ को पीले वस्त्र पहनाकर मोरपंख की चंद्रिका व मोती के आभूषणों से श्रृंगार किया गया। इसके बाद मोती से बने पालने में उन्हें विराजित किया गया। साथ ही प्रभू को चांदी और लकड़ी से बने खिलौनों से खिलाया गया। प्रभू की सुंदर छवि देखकर श्रद्धालु निहाल हो गए। उत्सव के दौरान मंदिर में प्रभू के दर्शनों के लिए प्रतिदिन भीड़ उमड़ रही है। मोती से बने पालने में विराजे प्रभू श्रीनाथ मंदिर के मुखिया श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मंदिर में प्रभू श्रीनाथ की बाल भाव के साथ सेवा की जाती है। इसी के तहत प्रतिदिन प्रभू का विशेष श्रृंगार कर झूले में विराजित किया जा रहा है। बता दें कि पालना मंदिर में आने वाले वैष्णवों द्वारा तैयार किया गया है। 11 सितंबर को मंदिर परिसर में राधा अष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। ये उत्सव भी जन्माष्टमी की ही तरह मनाया जाता है।