वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन इंदौर का संभागीय सम्मेलन:80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों का किया सम्मान, मातृशक्ति भी हुई शामिल

Uncategorized

वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन का संभागीय सम्मेलन एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह हबलानी परिसर पटेल नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसीराम सिलावट, जल संसाधन मंत्री थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार दुबे ने की। विशिष्ट अतिथि डी.बी. नायर वरिष्ठ प्रवक्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विशेष अतिथि कार्यकारी प्रांताध्यक्ष इंजी. राधेश्याम पाटीदार, प्रताप शंकर भार्गव थे। संभाग के अंतर्गत आने वाले जिले खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर एवं प्रदेश के अन्य जिलों जबलपुर, सतना, शिवपुरी, ग्वालियर, गंजबासौदा, भोपाल, हरदा आदि से वरिष्ठ नागरिक, पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य और पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर महानुभावों के साथ ही एसोसिएशन के 90 वर्षीय वरिष्ठ प्रांतीय प्रवक्ता एवं वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष डी.बी. नायर का सम्मान मंत्री सिलावट ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों की मातृशक्ति भी शामिल हुईं। एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं विभिन्न समितियों के प्रमुख सहित कार्यक्रम में कमला द्विवेदी, उमा हार्डिया, मालती शर्मा, राजेश जोशी, पं. रामचंद्र दुबे, दीपक धनोड़कर, आरके शुक्ला, भगवती प्रसाद, बिहारीलाल वर्मा, जगदीश पचौरी, अशोक मण्डलोई, देवीसिंह बारूपाल, पं. गोविन्द व्यास, कमल जायसवाल, बृजेश भार्गव, सुभाष चंद्र वर्मा, शंभूलाल यादव, रविन्द्र महोदय, राजेन्द्र फाटक, बद्रीलाल सोलंकी, अरुण श्रीवास्तव, सूरज सिंह बोड़ाना, जीवनलाल पटेल, जगदीश पाटीदार, ख्यालीराम शर्मा, रमेश सिंदेल, जगन्नाथ अहिरे, कैलाश चंद्र सेन, हरीश सक्सेना, मन्नूलाल शाक्यवार, डॉ. रजनी शर्मा, मीना गरुड़, जयश्री महोदय, श्यामा योगी भी कार्यक्रम में शामिल थे।