आगर में अतिथि शिक्षक महासंघ मध्य प्रदेश ने सोमवार को अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। अतिथि शिक्षकों ने आगर की पुरानी कृषि उपज मंडी से अतिथि शिक्षकों के साथ हो रहे खिलवाड़ की शव यात्रा निकाली। शव यात्रा को पूरे शहर में निकाला गया। इसके बाद सभी अतिथि शिक्षक मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन लेने डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव पहुंचे लेकिन अतिथि शिक्षक कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को ज्ञापन देने की मांग पर कलेक्ट्रेट में ही धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। करीब 2 घंटे के इंतजार के बाद कलेक्टर राघवेंद्र सिंह अतिथि शिक्षकों का ज्ञापन लेने के लिए पहुंचे। ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों ने अपनी कई मांग रखी। प्रमुख रूप से शिक्षक भर्ती परीक्षा में 50% आरक्षण, शिक्षक भर्ती में प्रतिवर्ष चार अंक और अधिकतम 20 अंक बोनस के रूप में देने, पोर्टल पर प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के पद खोले जाने की मांग रखी। मांग पूरी नहीं होने पर शिक्षकों ने प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।