ओल्ड पेंशन स्कीम लागू किए जाने की मांग लंबे समय से कर्मचारी कर रहे हैं। इसे लेकर सोमवार को जिले में प्रदेश अध्यक्ष व नेशनल मूवमेंट पेंशन स्कीम के प्रदेश कमेटी सदस्य ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित के नेतृत्व में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। वहीं, शाम में सभी डाईट कॉलेज परिसर में जमा हुए और विरोध किया। नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के जिला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर ने कहा- 6 सितंबर तक सभी सोशल मीडिया पर डीपी का स्टेटस अपनी सेल्फी के साथ ओपीएस लिखकर रखें, ताकि सरकार तक हमारी बात पहुंचे। इस दौरान सभी ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम का काली पट्टी बांधकर विरोध किया। नारेबाजी कर कहा कि हमें केवल पुरानी पेंशन चाहिए। नई पेंशन स्कीम योजना व यूनिफाइड पेंशन स्कीम योजना हमें नहीं चाहिए। प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन लागू की जाए। लगातार करेंगे विरोध नेशनल मूवमेंट पेंशन स्कीम के प्रदेश कमेटी सदस्य ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने कहा- हम लोग लगातार यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध करते रहेंगे। जब तक पुरानी पेंशन नहीं मिलेगी, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। नो एनपीएस नो यूपीएस केवल पुरानी पेंशन ओपीएस।