नपा कर्मियों ने किया काम बंद:अध्यक्ष और सीएमओ की समझाईश पर छोड़ा धरना, नपा सभापति के पति पर एफआईआर के लिए अड़े नपा कर्मी

Uncategorized

बालाघाट में बीते शुक्रवार को नपाध्यक्ष भारती ठाकुर के नपा कक्ष में नपा लिपिक यशवंत राणा को मारने नपा सभापति वंदना बारमाटे के हाथ उठाने और मोबाईल पर सभापति, पति स्वराज बारमाटे के अश्लील गाली गलौच किए जाने से आक्रोशित कर्मचारियों ने कार्यवाही की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद मामले में एफआईआर को लेकर कोतवाली में पीड़ित लिपिक यशवंत राणा ने शिकायत की थी। जिसमें दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से सोमवार को नपा कर्मी, काम बंद कर नपा परिसर में धरने पर बैठ गए। हालांकि नपाध्यक्ष भारती ठाकुर और सीएमओ निशांत श्रीवास्तव के समझाने पर नपा कर्मियों ने धरना तो समाप्त कर दिया, लेकिन अब नपा कर्मी सभापति के मारने हाथ उठाने और अभद्रता करने की जांच और अश्लील गाली-गलौच और धमकी के मामले में सभापति, पति के खिलाफ अपराध दर्ज करने पर अड़ गए है। पीड़ित यशवंत राणा का कहना है कि जब तक स्वराज बारमाटे पर अपराध दर्ज नहीं होता है, वह स्वयं और कोई कर्मी काम नहीं करेगा। दूसरी ओर नपाध्यक्ष ने 3 लाख के बिल को 19 लाख से ज्यादा किए बिल नपा में जमा किए जाने पर साफ कर दिया है कि अभी भुगतान तो नहीं किया है, लेकिन बिल की पूरी जांच के बाद ही बिल पास किया जाएगा। वहीं कक्ष पर हुई घटना को लेकर दो दिन बाद बयान देते हुए नपाध्यक्ष ने कहा कि उस दिन जो घटना घटित हुई, उस दौरान कक्ष में अन्य सभापति भी थे। पहले तो किस बात को लेकर विवाद होने लगा, यह समझ नही आया है, जिसके बाद मैने ही लिपिक यशवंत राणा को जाने कहा।