श्योपुर जिले में निजी बस संचालक यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। यात्रियों को बस की छत पर बैठाकर सफर कराया जा रहा है। इन हालत में कोई अप्रिय घटना घटित भी हो सकती है। श्योपुर से राजस्थान, मुरैना, कराहल, बरगवां मार्ग पर चलने वाली बसों में यात्रियों को छत पर बैठाकर सफर कराया जा रहा है। साथ ही लोगों को बस के अंदर भी सीट भरने के बाद गैलरी में खड़ा करवा कर सफर कराया जा रहा है। इस तरह यात्रा करने से बिजली तारों और पेड़ की टहनियों से टकराकर घायल होने की संभावना बनी रहती है। बस की छत पर यात्रियों के सफर पर प्रतिबंध हैं। बावजूद इसके बस संचालक इसका पालन नहीं कर रहे हैं। सुंडी गांव निवासी रामअवतार ने बताया, सवाईमाधौपुर के लिए आने-जाने वाली कई बसों में यात्रियों को छतों पर बैठाकर सफर कराया जाता है। लोग मजबूरी में सफर करते हैं। लेकिन, बस संचालकों को इस समस्या को देखना चाहिए।