इंदौर के होटल में अमेरिकी प्रोफेसर की मौत:रात को खाना खाकर सोए थे, सुबह उठे नहीं तो स्टाफ ने पुलिस बुलाई; एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आए थे

Uncategorized

इंदौर के होटल रेडिसन में अमेरिका से आए एक प्रोफेशनल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया है। पुलिस और डॉक्टरों के मुताबिक प्राथमिक रूप से मामला हार्ट अटैक का लग रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। विजय नगर पुलिस के मुताबिक शिकागो (अमेरिका) से आए विलियम माइकल रेनॉल्ड्स यूनिवर्सिटी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर आए थे। वे होटल के रूम नंबर 202 में ठहरे थे। रविवार रात को उन्होंने खाना खाया और कमरे में जाकर सो गए। सोमवार सुबह होटल का स्टाफ मॉर्निंग कॉफी देने पहुंचा तो विलियम ने दरवाजा नहीं खोला। उन्हें रूम में कॉल भी किया। दो घंटे तक कोई रिस्पाँस नहीं मिला तो होटल स्टाफ ने विजय नगर पुलिस को सूचना दी। इस बीच होटल स्टाफ ने कमरे का ताला खोला तो माइकल बिस्तर पर अचेत पड़े थे। पुलिस ने होटल में पहुंचकर माइकल को तत्काल एमवाय अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक रूप से माइकल की मौत हार्ट अटैक से होने की बात सामने आ रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा।