इंदौर में दिगंबर जैन समाज का आयोजन:मुनि  प्रमाण सागर जी महाराज के सान्निध्य में हुआ 400 बच्चों को छात्रवृत्ति का वितरण

Uncategorized

दिगम्बर जैन आम समाज संगठन, श्रुति फाउंडेशन और भारतवर्षिय श्रुत संवर्धन महासभा मध्यप्रदेश इकाई द्वारा रविवार को मोहता भवन इंदोर में मुनि प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य में 400 बच्चों को छात्रवृत्ति वितरित की गई। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, सुशील पांड्या, मंत्री डॉ. जैनेन्द्र जैन, कांतिलाल बम, हंसमुख गांधी, टीके वेद, रानी अशोक डोसी, आनंद गोधा, मुकेश पाटोदी, शेखर छाबड़ा, संजय कासलीवाल, प्रदीप बडजात्या, रितेश पाटनी, अजय मिन्टा, संजय अहिंसा, चन्द्रेश जैन, राजेन्द्र सोनी आदि समाजजन उपस्थित हुए। इस अवसर मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज ने सभी बच्चों को आशीर्वाद एवं उद्बोधन दिया । उन्होंने बताया कि बच्चों को सफल जीवन के चार सुत्र को अपनाएं, लक्ष्य निर्धारित करें, एकाग्रता और निश्चितता की मानसिकता रखें। फालतू बातों से दूर रहें। गलतियों से सबक लेकर सुधार करें। बच्चों को प्रोत्साहित करने के भाव से उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान करना बहुत ही प्रशंसनीय व अनुकरणीय कार्य है। आर्थिक सहायता प्रदान कर शिक्षा हेतु मार्ग प्रशस्त करने का जो महान कार्य दिगंबर जैन आम समाज संगठन के प्रमुख संयोजक इंद्रकुमार वीणा सेठी कर रहे हैं, वो कार्य करने वाले इस स्वार्थ की दुनिया में कम ही लोग हैं। यह महादान के समान है। संचालन चिराग जैन एवं अनुराग जैन ने किया। अंत में आभार अंकुर सुप्रिया सेठी ने माना