शिव सिद्धि योग के साथ आई भादो महीने की अमावस्या पर सोमवार को भगवान श्रीराम की तपस्थली चित्रकूट में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। देश भर से लाखों श्रद्धालुओं ने चित्रकूट पहुंच कर स्नान और दर्शन – पूजन कर परिक्रमा लगाई। भदैली और सोमवती अमावस्या के अद्भुत संयोग के बीच चित्रकूट में चल रहे मेले में शामिल हो कर पुण्य लाभ अर्जित करने देश भर से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं। इनके यहां पहुंचने का सिलसिला रविवार से ही शुरू हो गया था। मेले के मद्देनजर एमपी के सतना और यूपी के चित्रकूट जिला प्रशासन तथा पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा – सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स की ड्यूटी लगाई गई है और अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। चाक- चौबंद व्यवस्था के बीच श्रद्धालु पावन सलिला मंदाकिनी में डुबकी लगा कर दीपदान कर रहे हैं और भगवान कामतानाथ के दर्शन कर कामदगिरी पर्वत की प्रदक्षिणा कर रहे हैं। सोमवती अमावस्या होने के कारण जहां महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना से परिक्रमा कर रही हैं वहीं भगवान शिव का दिन सोमवार होने के कारण कामतानाथ मंदिर के अलावा महाराजाधिराज मतगजेंद्र स्वामी के मंदिर में भी जलाभिषेक करने वालों की भीड़ लगी हुई है। प्रशासन के एक दावे को मानें तो सोमवार की दोपहर तक यहां 9 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। यह संख्या देर रात तक 15 लाख के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है। देखें तस्वीरें….