पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्र.-1 भोपाल में स्काउट राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर- 2024 का समापन शनिवार को किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में कैंप फायर का आयोजन किया गया। शिविर के चौथे दिन चमकती और झिलमिलाती रोशनी में मुख्य अतिथि डॉ. आर सेंथिल कुमार, उपायुक्त केवीएस आरओ भोपाल क्षेत्र द्वारा एक औपचारिक घोषणा के साथ एक कैंप फायर जलाया गया। स्काउट्स और उनके परीक्षकों ने आग के चारों ओर गीत गाए। मुख्य अतिथि डॉ. आर सेंथिल कुमार ने एकल वायलिन वादन प्रस्तुत कर माहौल खुशनुमा बना दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य केवी 2 भोपाल के प्राचार्य बेदुये, केवी-3 के प्राचार्य रवींद्र मौजूद रहे। साथ ही किरण मिश्रा ए.सी. केवीएस आरओ भोपाल एवं विजयवीर सिंह एसी केवीएस आरओ भोपाल की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में रत्ना गांगुली, सुनील श्रीवास्तव, शिल्पी, जेएम दुबे ने स्काउट्स के साथ अपने बहुमूल्य अनुभव साझा किए। इस मौके पर मालती सेंथिल कुमार को सम्मानित किया गया, जिन्होंने स्काउटिंग गतिविधियों में खुशी से भाग लिया।
इस मौके पर स्काउट्स के विभिन्न समूहों ने नृत्य, गीत और गरबा सहित अनेक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सभी अतिथियों ने गरबा में शामिल होकर माहौल को बहुत ही खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम में अतिथियों ने मधुर गीत गाए। साथ ही उन्होंने स्काउट्स को बहुमूल्य जीवन कौशल युक्तियां दीं।समारोह में उपस्थित संगीत शिक्षकों के मार्गदर्शन में गीतों और नृत्यों की एक सांस्कृतिक धूम मची। अंत में सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया।