मध्यप्रदेश शासन की पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और मैहर जिले की प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने रविवार को मैहर पहुंच कर शासकीय कामकाज और योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने शासन की प्राथमिकताएं गिनाईं और विभागीय अधिकारियों को उनका क्रियान्वयन कर जनता को लाभान्वित कराने तथा सरकार की मंशा पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सांसद गणेश सिंह, विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, नगर पालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी, जनपद पंचायत अध्यक्ष अमरपाटन माया विनीत पाण्डेय, जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने, पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल, जिला पंचायत के वन समिति के सभापति हरीशकांत त्रिपाठी, कलेक्टर रानी बाटड़, पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने मैहर जिले में प्रशासनिक व्यवस्था, विभागीय आधारभूत संरचनायें और शासकीय विभागों के योजनाओं के लक्ष्य और पूर्ति की जानकारी लेकर समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के विषय राज्य शासन की प्राथमिकता के कार्य हैं। आवश्यक अधोसंरचना का कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करते हुए विभागीय कार्यों में उत्तरोत्तर प्रगति लायें। ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि सडकों पर विचरण करने वाले गौ-वंशीय पशुओं को गौ-शालाओं में भेजकर उनके भरण-पोषण की व्यवस्था करें। इसी प्रकार दुर्घटना में घायल गौ-वंशीय पशुओं के उपचार की व्यवस्था और मृत पशुओं का उचित रूप से निस्तारण सुनिश्चित करें। आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मैहर जिले में स्व-सहायता समूहों की दीदीयों के प्रशिक्षण के लिए जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने का प्रस्ताव भेजे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बालक और बालिकाओं के स्कूलों तथा कॉलेजों में टायलेट और पेयजल की सुनिश्चित व्यवस्था रहे। साथ ही मरम्मत योग्य स्कूल भवनों का सुधार तथा बालिका स्कूलों में शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की भी तकनीकी मदद ली जा सकती है। इस दौरान सतना सांसद गणेश सिंह ने निराश्रित मवेशियों के सम्बन्ध में मैहर जिले में किये जा रहे नवाचार की प्रशंसा करते हुए इसमें ग्रामीणों को जोड़ने को कहा। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सांसद गणेश सिंह ने कहा कि मैहर जिले में बडी संख्या में स्वास्थ्य संस्थाओं के भवनों के लिए राशि स्वीकृत की गई है। जिनमें विभाग द्वारा अधिकांश कार्य शुरू नहीं किये गये हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थाओं के निर्माण में तेजी लायें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओं में मैहर जिले का भाग अलग से प्रस्तुत करें। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा में सांसद ने कहा कि मैहर जिले के रामनगर में बाण सागर सामूहिक जल प्रदाय योजना पूरे सतना और मैहर जिले के लिए संचालित की जा रही है। हर घर नल से जल की इस योजना में कार्यकारी एजेंसी एलएनटी आगामी 10 साल तक मेंटेनेस का कार्य भी करेंगी। उन्होंने कहा कि योजना में पर्याप्त गति लाकर महत्वाकांक्षी योजना को शीघ्र फलीभूत करें। कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने राजस्व महाअभियान 2.0 की जानकारी में बताया कि 31 अगस्त को समाप्त हुए इस अभियान में नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती में शत-प्रतिशत कार्य हुआ है। ई-केवायसी और नक्शा तरमीम में कुछ कार्य शेष हैं। राजस्व महाअभियान 2.0 में रीवा संभाग के मैहर, सतना और मऊगंज की रैंक सबसे ऊपर है। सीईओ जिला पंचायत संजना जैन ने ग्रामीण विकास की समीक्षा में बताया कि मैहर जिले में इस साल मनरेगा लेवर बजट का लक्ष्य 9 लाख 61 हजार 708 मानव दिवस का रखा गया है। जिसमें शुरू के 5 महीने में 4 लाख 53 हजार 611 मानव दिवस अर्जित कर 46 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित कर ली गई है। मैहर जिले के तीन विकासखंडों में 45 गो-शाला निर्माण की गई है। जिनमें 5200 गौ-वंशीय पशु रखे गए हैं। इसके अलावा बडी तादाद में निराश्रित गौ-वंशीय पशुओं को रखने के लिए गोचर भूमि और जल संरचनाओं के निकट 44 अस्थायी बाडे बनाये गये हैं। जिनमें 1034 गौ-वंशीय पशु अब तक रखे गये हैं। इन पशुओं की देखरेख के लिए ग्राम पंचायतों द्वारा 62 व्यक्तियों को हकारे के रूप में रखा गया है। स्वच्छ भारत मिशन में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए छूट गये परिवारों से आवेदन आनलाइन लिे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना में मैहर जिले की 1231 शालाओं के 70858 बच्चों को 685 स्व-सहायता समूहों के माध्यम से मध्यान्ह भोजन का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 47306 आवास लक्ष्य स्वीकृत के विरूद्ध 45167 आवास पूर्ण कर लिये गये है, जो कि 95.48 प्रतिशत की उपलब्धि है।प्रधानमंत्री जन मन योजना की समीक्षा में बताया गया कि मैहर जिले के दो पंचायतों में कुल 12 बैगा विशेष जनजाति के परिवार है। जिनकी सदस्य संख्या 53 है। सभी परिवार के सदस्यों को शासकीय योजनाओं से शत-प्रतिशत रूप से लाभांवित किया जा चुका है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा में बताया गया कि मैहर जिले में अगस्त माह का 92.6 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण कर लिया गया है। मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के अंतर्गत खाद्यान्न परिवहन के लिए अतिरिक्त वाहन लगाने की स्वीकृत प्राप्त हो गई है। बैठक में महिला बाल विकास, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वास्थ्य, आजीविका, जल जीवन मिशन, डीएमएफ मद के कार्यों की समीक्षा भी की गई।