परदेशीपुरा थाना इलाके में एक साल के बच्चे के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। बच्चा बाइक पर अकेला बैठा था, तभी महिला और युवक उसे खिलाने लगे। फिर अचानक उठाकर ई रिक्शा से लेकर भाग रहे थे। तभी बच्चे की मां और पिता ने लोगों की मदद से दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने देर रात उनके खिलाफ अपहरण के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।
परदेशीपुरा टीआई पंकज द्विवेदी के अनुसार इलाके में रहने वाली शायना खान की शिकायत पर काजी की चाल की राखी केवट और उसके साथी कुणाल बौरासी के खिलाफ एक साल के बच्चे के अपहरण के प्रयास का केस दर्ज किया है। शायना ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार दोपहर अपने 1 साल के बेटे और पति साजिद के साथ मालवा मिल चौराहे पर चप्पल पहनने आई थी। एक दुकान पर शायना चप्पल देख रही थी। पति साजिद ने बेटे को बाइक पर बैठाया और पास में चाय पीने लगे। तभी वहां पर एक महिला आई। पास आकर उसने बेटे को हाथ लगाया और कहा कि चॉकलेट दिला लाती हूं। इसके बाद बेटे को गोद में ले लिया। कुछ आगे बढ़कर वह बेटे को लेकर भागने लगी। शोर मचने पर लोगों ने पकड़ा और दोनों को थाने ले गए। थाने पहुंची तो नशे में धुत थी, साथ रहता है दोस्त
थाने में आरोपी महिला ने बताया वह विधवा है। कुणाल उसका दोस्त है। वह घटना को लेकर सफाई देने लगी कि उसने कोई अपहरण नहीं किया है। वह तो बच्चे को चॉकलेट दिलाना चाहती थी। पुलिस का कहना है कि जब वह थाने पहुंची तो शराब के नशे में धुत थी। उसका कृत्य भी अपहरण करना ही था। इसलिए दोनों के खिलाफ अपहरण के प्रयास का केस दर्ज किया है।