केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को गंजबासौदा और विदिशा में रोड शो में कहा कि किसानों के लिए यूरिया और डीएपी की कमी नहीं आने दी जाएगी। डीएपी की कीमत 1350 से ज्यादा बढ़ती है तो प्रधानमंत्री जी ने तय किया कि 2 हजार 625 करोड़ रुपए डीएपी लाने के लिए दिए जाएंगे, लेकिन डीएपी के रेट नहीं बढ़ने देंगे। यूरिया की बोरी पर भी भारत सरकार 2100 रुपए की सब्सिडी देती है, इस व्यवस्था को भी और चाक चौबंद करेंगे। शिवराज ने किसान कल्याण की छह प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हम खेती की लागत घटाने से लेकर फसल का उचित मूल्य दिलाने और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पहले ही 1 करोड़ 11 लाख लखपति दीदियां बना ली हैं और अब हमारा लक्ष्य तीन करोड़ लखपति दीदियां बनाना है। लखपति दीदी का मतलब है कि बहनों की सालाना आय एक लाख रुपए से ज्यादा हो। शिवराज ने भोपाल से गंजबासौदा तक ट्रेन से सफर किया। उन्होंने यात्रियों से मुलाकात की। भोपाल और गंजबासौदा स्टेशनों पर भी उन्होंने लोगों से चर्चा की। रोड शो के दौरान केंद्रीय मंत्री का जगह-जगह स्वागत हुआ।