सागर में ई-रिक्शा खरीदने के 5वें दिन हुआ चोरी:सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ाया, UP का रहने वाला है आरोपी

Uncategorized

सागर पुलिस ने ई-रिक्शा चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से ई-रिक्शा जब्त किया गया है। पुलिस अन्य चोरियों को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार 31 अगस्त को फरियादी रामसुमन पिता रामनाथ दुबे उम्र 47 साल निवासी संत रविदास वार्ड ने मोतीनगर थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि 26 अगस्त को यात्री शोरूम से एक ई-रिक्शा नीले रंग का खरीदा था। जिसे ड्राइवर अनिल विश्वकर्मा चलाता है। 31 अगस्त को सुबह करीब 8.30 बजे मेरा ड्राइवर ऑटो से मोतीनगर तिगड्डा आया था। प्रतीक्षालय पर ऑटो खड़ा करके चाय पीने चला गया। लौटकर आया तो देखा कोई अज्ञात व्यक्ति ई-रिक्शा नीले रंग का चोरी कर ले गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कैमरों में ई-रिक्शा नजर आया। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने शैलू पिता बलराम कुशवाहा उम्र 20 साल निवासी ग्राम भोरा थाना मड़ावरा जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से ई-रिक्शा कीमती ढाई लाख रुपए जब्त किया गया है। आरोपी से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।